Spread the love

प्रखंड के सरवल गांव में बनने वाले एकलव्य विद्यालय निर्माण में ग्राम सभा की हो रही अनदेखी…ग्राम प्रधान

नामकुम  Arjun kumar । गुरुवार को प्रखंड के सरवल गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया गया । अध्यक्षता ग्राम प्रधान लालसिंह मुंडा ने किया l  ग्रामसभा प्रखंड के सरवल में बन रहे एकलव्य विद्यालय के निर्माण के संबंध में रखा गया था इस ग्राम सभा में नामकुम अंचल के अंचल अधिकारी,अंचल निरीक्षक,राजस्व कामचारी उपस्थित थे l ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी को पूर्व में ही अवगत कराया था किंतु ग्रामीणों की आपत्ति को दरकिनार कर विद्यालय निर्माण का काम शुरू किया गया l साथ ही कुछ ग्रामीणों पर फर्जी एफआईआर भी दर्ज किया गया था l

ग्रामीणों ने  अंचल अधिकारी को गांव आकर मामले को सुलझाने का आग्रह किया था, गुरुवार कोविषेश ग्राम सभा में उपस्थित अंचल अधिकारी  विनोद प्रजापति को ग्रामीणों ने अपनी आपत्ति से अवगत कराया,ग्रामीणों का कहना था कि कोई भी काम बिना ग्राम सभा की सहमति से प्रारंभ नही होता किंतु एकलव्य विद्यालय के निर्माण में अधिकारियों ने ग्राम सभा को जानकारी ही नहीं दिया न ही ग्राम सभा की सहमति लिया ग्रामीणों के पक्ष को जानने के लिए कभी कोई सक्षम पदाधिकारी नही आया,

जबकि हमेशा ग्रामीणों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई साथ ही कुछ व्यक्तियों पर फर्जी मुकदमा भी दर्ज करा दिया इससे ग्रामीण काफी अक्रोशित हो गए और ग्राम सभा की अवहेलना करने के कारण निर्माण कार्य रोकने की बात कही उपस्थित जनप्रतिनिधि और अंचल अधिकारी ने ग्रामीणों को समझाया और अपनी आपत्ति को लिख कर देने तथा बच्चों के भविष्य को देखते हुए ग्रामसभा में निर्णय लेने की अपील की साथ ही दो दिनों में अपनी बात रखने का समय दिया एवम किसी प्रकार के मुकदमे से नही घबराने और सरकार के सहयोग की बात कही मौके पर ग्राम प्रधान  लालसिंह मुंडा, आरती कुजुर,अंजली लकड़ा ,अंचल अधिकारी विनोद प्रजापति,मंडल अध्यक्ष  अशोक मुंडा,मुखिया नन्हे कच्छप,पूर्व मुखिया रमेश मुंडा,सोमरा स्वांसी, सुकरा मुंडा,पंचायत समिति सदस्य सरिता मुंडा,वार्ड सदस्य अंशु देवी,सुरेश महतो, झरियो लकड़ा,एंजेला सांगा, देवांति देवी,विधायक प्रतिनिधि  सुनील उरांव,राधिका देवी, राजो देवी,सरिता देवी,सरस्वती देवी सहित गांव के कई गणमान्य लोग और आम ग्रामीण उपस्थित थे ।

Advertisements

You missed