Spread the love

गुंजन गुप्ता की पहल समाज को एक नई दिशा दिखा रही है,

पहाड़ी टोली में सृजन हेल्प द्वारा दिव्यांगों को शिक्षित करने का

बिड़ा उठाया….

Ranchi: पहाड़ी टोली में सृजन हेल्प द्वारा दिव्यांगों के लिए स्कूल संचालित किया जा रहा है. स्कूल की शुरुआत गुंजन गुप्ता ने 2009 में की थी. शुरुआती दौर में उनके विद्यालय में सात बच्चे आते थे. बाद में 64 दिव्यांग बच्चों ने आना शुरू किया. अब स्थिति यह है कि यहां 32 बच्चे ही आते हैं.

दरअसल, गुंजन गुप्ता की बेटी स्पेशल चाइल्ड हैं. इसकी जानकारी उन्हें बेटी के तीन साल की उम्र होने पर मालूम चला. जिसके बाद वो रांची, कोलकाता से लेकर सिकदंराबाद तक इलाज के लिए गईं, लेकिन बेटी का इलाज नहीं हो पाया. उनका कहना है कि धीरे-धीरे परिवार और समाज के लोग उनसे दूर होने लगे. जिसकी चिंता उन्हें सताने लगी. इसके बाद उन्होंने अपने मोहल्ले का सर्वे करवाया. सर्वे में पता चला कि आस-पास 345 ऐसे बच्चे हैं जो स्पेशल चाइल्ड हैं. जिसके बाद उन्होंने अपने घर में इन बच्चों के लिए स्कूल शुरू किया. इस स्कूल में पहले तो सात बच्चों ने आना शुरू किया. इसके बाद संख्या बढ़कर 64 हो गई. स्कूल चलाने के लिए 6 शिक्षकों को रखा गया.

Advertisements

You missed