Spread the love

हजारीबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंगों थाना के खुटवार

में IED बम बरामद किया ।

हजारीबाग  पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि हजारीबाग जिलांतर्गत अंगों थाना क्षेत्र के ग्राम खुटवार के जंगल में जुट कि बोरी में विस्फोटक सामग्री होने की संभावना है.

उक्त सुचना के सत्यपान हेतु हजारीबाग जिला बल, बीडीडीएस टीम झारखंड जगुवार, रांची और सीआरपीएफ 22 बटालियन के चुरचू स्थित कंपनी के साथ संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया. तत्पश्चात उपरोक्त स्थान से बरामद IED बम को बीडीडीएस के टीम के द्वारा निष्क्रिय किया गया.

You missed