Spread the love

रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की हुई शुरुआत, 27 सितंबर से नियमित रूप से परिचालन, चांडिल में ठहराव से जनमानस में खुशी की लहर…

चांडिल(कल्याण पात्रा/परमेश्वर साव) रांची हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की उदघाटन 24 सितंबर को रांची रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विडियों कांफ्रेसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्री अब 27 सितंबर से ले सकेंगे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का लाभ। इसकी सेवा सप्ताह में छह दिन ट्रेन का परिचालन होगा। सिर्फ मंगलवार को ट्रेन नहीं चलेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रांची हावड़ा को लेकर संजय सेठ आद्र प्रमंडल के अंतिम स्टेशन चांडिल 4 बजकर 20 मिनट पर पहुंचे जहां बीजेपी कार्यकर्त्ता सहीत स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया ।

Advertisements
Advertisements

इस दौरान संजय सेठ ने बताया की इस ट्रेन का ठहराव चांडिल सुनिश्चित नहीं किया गया था । केन्द्र सरकार के रेल मंत्रालय से आग्राह के बाद चांडिल में ठहराव सुनिश्चित किया गया है । इससे यहां के जनमानस के साथ स्थानिय व्यवारियों का इस ट्रेन की सुविधा से समय की बचत के साथ इसका कई लाभ मिलेगा । वहीं आद्रा प्रमंडल के अधिकारी द्वारा संसद संजय सेठ व ईचागढ़ विधायक सविता महतो को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । संजय सेठ ने चांडिल बासीयाों दुर्गा पूजा के पूर्व ही नये सौगात देने का अश्वाशन दिया की जल्द ही चांडिल रेलवे स्टेशन को अमृत भारत में जोड़ेंगे । मौके पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

सम्पूर्ण भारत को मोदी ने दी सौगात :

मानना है कि राज्य के विकास में रेलवे की अहम भूमिका होती है । ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 11 राज्यों में शुरूवात कर एक इतिहास रचा । रांची-हावड़ा व पटना- हावड़ा समेत नौ वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना। इन राज्यों में राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओड़िशा, झारखंड और गुजरात शामिल हैं। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इन ट्रेनो को हरी झंडी दिखायी।

चांडिल में बन्दे भारत का किया स्वागत :-

चांडिल में रांची हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर स्थानिय लोगों में खुशी की लहर देखा जा रहा है । स्थानिय व्यवसायी का माने तो कोलकाता जाने के लिए 10 से 12 घंटे ट्रेन में बिताना पड़ता है । या टाटा स्टील के लिये सड़क मार्ग से टाटा स्टेशन जाने के लिए जान हथेली पर लेकर जान-आना पड़ता है । रांची हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव होने से काफी सहुलियत हो जायेगी । जिससे लेकर रांची हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का लोगों ने जम कर स्वागत किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व संजय सेठ का अभार प्रगट किया ।

Advertisements

You missed