थाना,अंचलों में जमीन दलाल दिखे और जमीन विवाद में हुई हत्या तो थानेदार होंगे सस्पेंड और अंचल अधिकारियो पर भी होगी करवाई अपर मुख्य सचिव…
रांची (ए के मिश्रा) राज्य की खराब एवं गिरती विधि कानून व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने राजधानी मे बैठक कर अधिकारियों को दो टूक कहा हर हाल में कानून व्यवस्था सुदृढ़ और व्यवस्थित करें। राज्य में अधिकतर जमीन से जुड़े मामले में हत्याएं हो रही है।गृह विभाग के अपर मुख्य सचिवअविनाश कुमार ने सोमवार को रांची के खासकर थानेदारों को खराब कानून व्यवस्था पर कड़ी चेतावनी दी। कहा कि अगर जमीन विवाद में हत्या होती है, तो संबंधित क्षेत्र के थानेदार को सस्पेंड करते हुए दूसरे जिले में ट्रांसफर किया जाएगा।
अविनाश कुमार खास तौर पर राजधानी में जमीन कारोबार की वजह से हो रही हत्याओं की घटनाओं पर बैठक कर रहे थे। बैठक में रांची के एसएसपीए एसपीए डीएसपीए सभी थानेदार और विभिन्न अंचलों के अंचलाधिकारी मौजूद थे। एक घंटे तक चली बैठक में थानेदारों को विशेष टास्क देते हुए चेतावनी दी गई। थानेदारों को निर्देश दिया गया कि वे जमीन कारोबार से जुड़े अपराधियों को चिन्हित करते हुए सीसीए लगाएं। साथ ही उनके गुर्गों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
दागदार जमीन कारोबारियों की नियमित रूप से आवश्यकतानुसार थाने में हाजिरी लगवाने को कहा गया है।जमीन विवाद से संबंधित पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी दिशा निर्देश का भी पालन सुनिश्चित रूप से करें। थाना या अंचल कार्यालय में अगर जमीन दलाल दिखते हैं तो संबंधित आफिसर पर कार्रवाई की जाएगी । जमीन विवाद सिविल का है, इसका निवारण कोर्ट से होगा। अगर कोई समस्या उत्पन्न करेगा तो पुलिस है उस पर सख्त कार्रवाई करें।