Spread the love

झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा का कार्यदिवस आज समाप्त,मैं कहा झारखंड पुलिस के हर सुख दुख में शामिल रहूंगा…

रांची (अर्जुन कुमार) झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा का कार्यदिवस आज समाप्त हो गया. शनिवार को डोरंडा स्थित जैप ग्राउंड में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जैप के जवानों ने अपने डीजीपी को सलामी दी. इस अवसर पर डीजीपी नीरज सिन्हा ने कहा कि मेरा दिल हमेशा पुलिस के लिए ही धड़कता रहेगा. मैं झारखंड पुलिस के हर सुख दुख में शामिल रहूंगा. उन्होंने अपनी उपलब्धियों के लिए सभी का धन्यवाद किया. अपने संबोधन के दौरान वे भावुक भी हुए.

विदाई समारोह में झारखंड पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे. डीजीपी के कार्यकाल में कई इलाके हुए नक्सली मुक्त डीजीपी नीरज सिन्हा का कार्यकाल उपलब्धियों वाला रहा है. पुलिस की सबसे बड़ी उपलब्धि रही बुढ़ा पहाड़ पर कब्जा. पहली बार कोई डीजीपी बुढ़ा पहाड़ पर पहुंचा. पुलिस का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ. अब बुढ़ा पहाड़ पूरी तरह से पुलिस के कंट्रोल में है. डीजीपी नीरज सिन्हा के कार्यकाल में दो दर्जन से ज्यादा नक्सलियों ने सरेंडर किया. कई बड़े व इनामी नक्सलियों ने पुलिस के सामने हथियार डाल दिए. एक प्रकार से इनके कार्यकाल के दौरान झारखंड में नक्सलियों का दस्ता समाप्ति के कगार पर पहुंच गए है. कई स्थान नक्सलियों से मुक्त हुए. ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस ने बेहतरीन कार्य किया.

Advertisements

You missed