लोवाडीह चौक पर बदमाशों ने ठेकेदार से रुपये छीने..
रांची (अर्जुन कुमार प्रमाणिक)। लोवाडीह चौक के समीप स्कूटी सवार दो बदमाशों ने आधे घंटे पहले एक युवक सामुन खान से मोबाइल छीनने का प्रयास किया। सामुन दोनों बदमाशों से भिड़ गया। मोबाइल तो बच गया लेकिन बदमाशों ने जबरदस्ती सामुन को पटककर लगभग तीन हजार लेकर कांटाटोली की ओर फरार हो गया। सामुन ठेकेदारी करता है। वह अपने लेबर लोगों के लिए कांटाटोली से खाना लेकर लोवाडीह चौक के तरफ मोबाइल से बात करते हुए जा रहा था। इसी दरम्यान यह घटना घटी। सामुन बदमाशो का स्कूटी का नंबर नोट कर लिया है। दोनों बदमाश कांटाटोली की ओर फरार हो गया।
Related posts:
