Spread the love

JHARKHAND BIG NEWS

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने डीजीपी, रांची डीसी और एसएसपी को भेजा समन

जारी, रांची डीसी ने न्यायाधीश से न्यायिक जांच रिर्पोट मांगी….

रांची ब्यूरो  : नगड़ी थाना क्षेत्र के चेटे जंगल में 22 दिसंबर 2020 को रांची पुलिस और उग्रवादी के बीच मुठभेड़ हुई थी इस कार्रवाही में उग्रवादी पुनई उरांव को मार गिराया था, जिसके अगले दिन पुनई उरांव के परिजनों ने इस घटना पर सवाल उठाए थे। हालांकि इस मामले के डेढ़ साल तक चली जांच के बाद सीआईडी ने पाया है कि पुलिस मुठभेड़ सही थी। जिसपर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पीएलएफआई नक्सली पुनई उरांव के एनकाउंटर मामले में झारखंड के डीजीपी, रांची डीसी, एसएसपी को सशर्त समन जारी करते हुये आयोग ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 15 दिसंबर तक पूरे मामले की जांच रिपोर्ट आयोग को पेश करें।

आयोग ने कहा है कि चार सप्ताह के अंदर अगर रिपोर्ट दाखिल नहीं की गई तो सभी अधिकारियों को आयोग के समक्ष 22 दिसंबर को सशरीर उपस्थित होना पड़ेगा। आयोग के समन के बाद रांची डीसी ने रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश से न्यायिक जांच की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

Advertisements

You missed