लापुंग साई मंदिर का 29वां स्थापना दिवस बडे़ धूमधाम से
मनाया गया, 351 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली……
रांची – आज रांची के घने जंगल में बसे लापुंग साई मंदिर का 29वां स्थापना दिवस बडे़ धूमधाम से मनाया गया. इस मंदिर की स्थापना हेतु राज्यसभा सांसद ज्ञान रंजन एवं आईपीएस चन्द्रभानु सत्पति द्वारा धूनी जलाकर शिरडी से लाई गई थी.आज कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः5:30 बजे काकड़ आरती के साथ शुरू हुई.
तपश्चात कलश यात्रा निकाली गयी जिसमें 351 ग्रामीण महिलाओं द्वारा नदी से कलश में जल भर ढोल-नगाड़े एवं पारंपरिक वाद्ययंत्रों की ध्वनि के साथ बाबा का जयकारा लगाते हुए मन्दिर लाया गया.मन्दिर समिति द्वारा महिलाओं के बीच साड़ी एंव साईनाम दुपट्टा वितरित किया गया.
महिलाओं द्वारा लाये गए जल से बाबा का मंगल स्नान कराया गया ततपश्चात दूध,दही और पंचामृत से अभिषेक किया गया.बाबा को नए वस्त्र पहनाकर फूल-माला अर्पित कर भोग प्रसाद चढ़ाकर आरती की गई.कलश यात्रा में सम्मिलित महिलाओं को नाश्ते के साथ फल,चना एंव जूस भी उपलब्ध कराया गया.आरती के पश्चात भक्तों के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था.सभी भक्तों ने तृप्त भाव से प्रसाद ग्रहण किया. स्थानीय कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया गया जिससे पूरा वातावरण साईमय हो गया ..…….जय साई राम……….