Spread the love

तिरूलडीह पुलिस ने अबैध बालु लदे एक ट्रैक्टर किया जप्त…

चांडिल (विद्युत महतो) विद्युत महतो चांडिल अनुमंडल के कुकड़ु प्रखंड के तिरूलडीह थाना क्षेत्र के बांकारकुड़ी – लेटेमदा सड़क पर थाना प्रभारी रितेश कुमार के नेतृत्व में एक अबैध बालु लदे ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात सुवर्ण रेखा नदी के सपादा घाट से अबैध बालु का उठाव कर ट्रैक्टर द्वारा परिवहन की सुचना पर स्वयं थाना प्रभारी रितेश कुमार व सहायक अवर निरीक्षक अशोक मींज व सशस्त्र बल द्वारा छापेमारी कर एक लाल रंग का बालू लदे बीना नंबर का महेन्द्रा ट्रैक्टर को जप्त कर लिया।

Advertisements

पकड़े गए ट्रैक्टर में किसी भी तरह का चालान नहीं होने से पुलिस ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। हांलांकि मौके से चालक फरार हो गया। पुलिस को देखते ही चालक ट्रैक्टर खड़ा कर भाग गया। जहां पुलिस ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। बताया जा रहा है कि अबैध बालु लदे ट्रैक्टर को जप्त कर आगे की कार्रवाई हेतु खनन पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया है। मालूम हो कि दो दिन पहले भी ईचागढ़ थाना में बालू लदे हाइबा व ट्रैक्टर को जप्त कर कार्रवाई किया गया था। पुलिस की सख्ती से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। जिला प्रशासन के निर्देश के बाद पुलिस अबैध बालू के खिलाफ सक्रिय हो गए हैं और लगातार बालू की अबैध परिवहन के खिलाफ धर पकड़ अभियान जारी है। आगे देखना ये है कि पुलिस व सक्षम पदाधिकारी कब तक अबैध बालु उत्खनन व परिवहन को रोक पाने में कितने सफल होते हैं। पुलिस प्रशासन डाल डाल तो बालू माफिया पात पात वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए लुका चुरी का खेल जारी है। लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा अबैध बालु के खिलाफ कार्रवाई करने के बावजूद भी रात के अंधेरे में बालू माफिया अपने आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।

Advertisements

You missed