बीजेपी से निष्काषित सीमा पात्रा गिरफ्तार, दिव्यांग नौकरानी से हैवानियत का आरोप…
रांची-(शिवपूजन सिंह)- रांची की अरगोड़ा पुलिस ने बीजेपी से निष्काषित सीमा पात्रा को गिरफ्तार कर लिया है । सीमा पात्रा पर घरेलू नौकरानी को प्रताड़ित करने, बंधक बनाने, दांत तोड़ने, चेहरे को दागने का आरोप है । गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. भाजपा नेत्री सीमा पात्रा पर आईपीसी की धारा 323/ 325/ 346 और 374 लगाया गया है. सीमा पर एससी- एसटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज हुआ है. मामले की जांच के लिये हटिया डीएसपी राजा मित्रा को केस का आईओ बनाया गया था. इस सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद बीजेपी ने सीमा को पार्टी से निष्काषित कर दिया था। रिटायर्ड आईएस महेश्वरी पात्रा की पत्नी सीमा पात्रा पर नौकरानी सुनीता खाखा को तरह-तरह के जुल्म ढाने का आरोप है । गुमला की रहने वाली नौकरानी सुनीता पर पिछले 8 साल से सीमा पात्रा प्रतिड़ित कर रही थी । फिलहाल, सीमा का इलाज रिम्स में चल रहा है । वही, महिला आयोग भी इस मामले पर एक्शन में आ गई है। पीड़िता सुनीता से महिला आयोग की टीम ने रिम्स में मुलाकात की और स्वास्थ्य का हाल जाना. राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम में शिवानी डे और शालिनी कुमारी शामिल रहीं.