Spread the love

एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा ने टाटीसिल्वे स्टेशन पर ट्रेन रुकने और

कोरना काल में बंद ट्रने है शीघ्र चलाने को लेकरं विचार-विमर्श किया

गया……

Namkum : एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा की एक बैठक हुई जिसमें टाटीसिल्वे स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेन है जो कोरना काल से बंद है शीघ्र शुरू करने करने के विषय में विचार विमर्श किया गया जिसकी अध्यक्षता एक्यूप्रेशर परिषद सचिव डॉक्टर मधुसूदन पांडे ने किया बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की रेलवे जनसंपर्क प्रतिनिधि झारखंड श्री राम कुमार पाहन जी को इस समस्या से अवगत कराया जाए एवं कुछ नई ट्रेनें जैसे मोदी एक्सप्रेस सुपरफास्ट पाटली झारखंड स्वर्ण जयंती का भी यहां पर ठहराव की जाए इसी संबंध में 26 सितंबर दिन 1:00 बजे रामकुमार पाहन जी परिषद कार्यालय में बैठक के लिए शामिल होंगे इसकी जानकारी प्रेस को मधुसूदन पांडे ने दी

You missed