Spread the love

प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र ज्योतिषी ने चाईबासा आगमन पर मुख्यमंत्री को सौंपी थी 70 शहीद पत्रकार की सूची, मुख्यमंत्री इस मामले पर गंभीर नही …..

AISMJWA आन्दोलन की तैयारी में जुटे

धनबाद उपायुक्त को AISMJWA ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन….

रॉची ब्यूरो : कोरोनाकाल में 70 शहीद पत्रकार साथियों की सूची मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को AISMJWA के प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र ज्योतिषी ने चाईबासा आगमन पर सौंपी थी.उस समय मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया था कि इस विषय पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा.तब जीतेंद्र ज्योतिषी AISMJWA के प्रदेश महासचिव थे और मुख्यमंत्री चाईबासा में ओवरब्रिज का उद्घाटन करने पहुँचे थे.ऐसोसिएशन इसके बाद से लगातार पत्रकारहित में तत्पर है और प्रदेश का कोई भी पदाधिकारी चुप नहीं बैठा है.सभी प्रयासरत हैं कि शहीद पत्रकार साथियों के आश्रित को मुआवजा और नौकरी मिले.मुख्यमंत्री लगातार जनहित की घोषणा कर रहें हैं लेकिन शहीद पत्रकार साथियों के आश्रित की सुध लेने वाला कोई नहीं है.


इसी क्रम में आज पुनः मुख्यमंत्री के नाम धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह द्वारा ऐसोसिएशन ने एक मांग पत्र सौंपा है.मांगपत्र में AISMJWA के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र जयसवाल और प्रदेश सलाहकार गणेश मिश्रा ने कहा है कि कोरोनाकाल में 70 शहीद पत्रकार साथियों के आश्रित को एक सरकारी नौकरी और आर्थिक सहयोग किया जाए. साथ ही राज्य में पत्रकार साथियों के लिए सुरक्षा कानून,बीमा,एक्रिडेशन और आवास योजना को भी जल्द लागू किया जाए.मौके पर उपस्थित ऐसोसिएशन के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र जायसवाल,बंटी ने कहा कि ऐसोसिएशन पत्रकारहित की लड़ाई लगातार जारी रखेगा.वे बोले हम सभी पत्रकार साथियों को जोड़ने में विश्वास रखते हैं इसलिए झारखंड में ऐसोसिएशन नंबर वन संस्था है.

उपायुक्त से मुलाकात के दौरान पत्रकारहित के विषयों को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार से भी पत्रकार साथियों ने मुलाकात की.जहाँ उनके साथ प्रमंडल महासचिव संजय सिंह,धनबाद जिला अध्यक्ष योगेश सोनी,मनोज शर्मा,सत्येंद्र चौहान,अभिमन्यु प्रसाद,रविंद्र प्रसाद,मनोज साहू,अनिल मुंडा, सूरज,शैलेश रावल सहित अन्य पत्रकार शामिल थे.उपायुक्त ने आश्वस्त करते हुए कहा कि कल तक यह मांग पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित कर दिया जाएगा.

Advertisements

You missed