रांचीः रांची के मेन रोड स्थित मल्लाह टोली हनुमान मंदिर में असामाजिक तत्वों के द्वारा मंगलवार को प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है इस मामले की जानकारी मिलते ही रांची पुलिस हाई अलर्ट हो गई और मंदिर के आसपास के स्थान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है वही पुरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है . ऐसे में रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने खुद मोर्चा संभाला लिया है और घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहा है । साथ ही आरोपी को पहचाने का प्रयास भी किया जा रहा है कि मूर्ति खंडित करने वाला आरोपी मानसिक रोगी है, हालांकि इसकी जांच की जा रही है.
Advertisements
Advertisements
हिंदू संगठन कर रहे विरोध प्रर्दशन :
रांची के मेन रोड स्थित मल्लाह टोली हनुमान मंदिर में असामाजिक तत्वों के द्वारा प्रतिमा तोड़े जाने की खबर इलाके में आग की तरह फैली और देखते ही देखते मंदिर के सामने भीड़ जमा हो गई. स्थानीय हिंदू संगठन भी मौके पर जुटे और हनुमान की मूर्ति खंडित किए जाने को लेकर सोशल मीडिया में भी लगातार फोटो जारी किए गए हैं. हालांकि पुलिस ने भीड़ को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया है. स्थानीय हिंदू संगठनों के नेताओं को भी प्रशासन की तरफ से यह भरोसा दिलाया गया है कि जल्द ही खंडित मूर्ति को बदल कर नई मूर्ति स्थापित कर लिया जाएगा. आगामी पर्व त्योहारों को देखते हुए आपसी सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की ।