Spread the love

नामकुम प्रखंड के कोचबोंग में देवथान जातरा और डबल खस्सी

फुटवॉल प्रतियोगिता का आयोजन…..

नामकुम (अर्जुन कुमार प्रामाणिक) । प्रखंड के कोचबोंग में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देवथान जतरा सह डबल खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । संचालक पूर्व पंचायत समिति सदस्य करमु मुंडा के द्वारा किया गया । फुटबॉल टूर्नामेंट विजेता इठे टीम रहा वही उपविजेता दुल्मी टंगरा कि टीम रहा। मुख्य अथिति मुखिया पुष्पा तिर्की पंचायत समिति सुमित्रा देवी वार्ड कबीर तिर्की पूर्व मुखिया रितेश उरॉव ग्राम प्रधान राजेश टोप्पो पड़हा अध्यक्ष मोहन होरो रोहित मुण्डा विनोद कच्छप सुकरा मुण्डा मनोज टोप्पो आदि उपस्थित थे ।

You missed