डॉ. सत्यजीत सिंह का
हार्ड अटैक से निधन.
बिनोद बिहारी महतो कोयलाँचल यूनिवर्सिटी के थे परीक्षा नियंत्रक…
रांची डेस्क – डॉक्टर सत्यजीत सिंह का निधन हार्ड अटैक से हो गया. धनबाद के वेलमार्ट हॉस्पिटल में उन्होंने अहले सुबह 3 बजकर 40 मिनट में अंतिम सांस ली.
सत्यजीत सिंह बिनोद बिहारी महतो कोयलाँचल विश्वविधालय के परीक्षा नियंत्रक थे. वे बेहद जानकार और एक सुलझे हुए इंसान थे, काम के प्रति उनका समर्पण देखते ही बनता था.बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले सत्यजीत सिंह अपने पीछे एक बेटा और बेटी छोड़ गए. अपने करियर के दौरान वे बोकारो में प्राचार्य रहें, झारखण्ड अधिविध परिषद रांची में भी परीक्षा नियंत्रक के पद पर रहें. उनके आसमायिक निधन से समस्त कोयलॉनचल में शोक की लहर हैं. उनका अचानक जाना शिक्षा जगत में झारखण्ड के लिए अपूरणीय क्षति है. शिक्षक से लेकर छात्र भी उनके निधन से मर्माहत हैं.
