Spread the love

वार्डेन की दबंगई से 6 शिक्षकों को निकाला कस्तूरबा आवासीय विद्यालय अनगड़ा से,

चार बर्षो से न्याय के लिए पदाधिकारियों के कार्यालय का

लगा रहे हैं चक्कर….

नामकुम (अर्जुन कुमार ) अनगड़ा के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अनगड़ा में मानदेय के आधार पर रहे शिक्षक लम्बोदर महतो ने बताया कि 10 से 12 वर्षाे से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अनगड़ा में हम सभी शिक्षक विभिन्न विषयों पर कार्यरत थें किंतु वार्डेन बबिता महतो के द्वारा 1 अप्रैल 2019 को बिना कारण बताएं मौखिक रूप से विद्यालय में आने से 6 शिक्षकों को मनाकर दिया । 1 अप्रैल 2019 से अबतक हम सभी शिक्षक न्याय के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहे है परन्तु अबतक किसी भी पदाधिकारी द्वारा न अश्वासन मिल रहा है नही न्याय का आसार दिख रहा है । इसकी सूचना प्रखण्ड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी उपयुक्त राँची समेत सम्बंधित सभी विभागों में दी गयी किन्तु अबतक न्याय नहीं मिल पाया है । पीड़ित शिक्षकों द्वारा सरकार से न्याय दिलाने की मांग किया गया । पीड़ित शिक्षक संदीप कुमार , अनिता कुमारी सुनीता कुमारी शामिल हैं । इस कार्य में समाजसेवी जगन लिंडा व बिसुन टोप्पो के द्वारा पीड़ित शिक्षकों को सहयोग किया जा रहा है ।

You missed