पूर्व विधायक राम कुमार पहान ने पांच सूत्री मांग उषा मार्टिन
इंडस्ट्री को सौपा….
नामकुम (अर्जुन कुमार प्रामाणिक ) अनगड़ा में गुरुवार को खिजरी पूर्व विधायक राम कुमार पहान के एक प्रतिनिधिमंडल उषा मार्टिन इंडस्ट्री के प्रबंधक से मिले । पांचसूत्री मांगो पर अतिशीघ्र विचार करने को कहा जिसमें बी0टेक पास स्थानीय युवक-युक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति डिप्लोमा पास स्थानीय युवक-युक्तियों की सीधी नियुक्ति आई0टी0आई0 एवं अप्रेंटिस पास सभी ट्रेड़ों के स्थानीय युवक-युक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर सीधी नियुक्ति किया जाय शामिल है ।
फैक्ट्री में लगातार तीन वर्षों से कार्यरत के जुवल कॉट्रेक्ट में रखा जाए। श्री पहान के द्वारा कम्पनी के प्रबन्धक को मांगपत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि यदि स्थानीय बेराजगार युवाओं को दरकिनार किया गया तो बाध्य होकर युवा जन आंदोलन कर सकते हैं । मौके पर भाजपा टाटीसिलवे मंडल अध्यक्ष राजेंद्र महतो महामंत्री अमित कुमार मिश्र एवं अन्य लोग मौजूद थे।