हेमंत सोरेन को कैबिनेट से 72 प्रस्तावों पद मिली मंजूरी, जल्द
बालू घाटों का होगा बंदोबस्ती, कई बड़ी योजना पर अहम
फैसला, 9 वीं के छात्रों को सरकार उपलब्ध करवायेंगी विशेष
पुस्तक ……
रांची: हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 72 प्रस्तावों को बुधवार कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिली..
पढ़े कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले :-
1- 4 करोड़ की लागत से रांची एयरपोर्ट पर बनेगा राजकीय एयर बेस.
2- बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए निकाला जाएगा टेंडर, उपायुक्त को मिली अनुमति.
3- 22 ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए नाबार्ड से दिया जाएगा 333.97 करोड़ रुपये का ऋण
4- सरकारी विद्यालयों के नौवीं कक्षा में अध्ययनरत सभी श्रेणी के विद्यार्थियों को अनिवार्य और विशेष पुस्तकें उपलब्ध कराएगी सरकार.
5 – सभी श्रेणी के विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष विशेष पुस्तक (डिक्शनरी: Bilingual , एटलस, सामान्य ज्ञान और
English Grammar) उपलब्ध कराई जाएंगी.
6- सरकारी विद्यालयों में 9वीं कक्षा में कुल 2 लाख 92 हजार 7 सौ 60 विद्यार्थियों को इस योजना से होगा फायदा.
7- 16 करोड़ की लागत से नेवरी (विकास), बूटी मोड़ से कोकर चौक, कांटा टोली होते हुए नामुकम आरओबी तक बनेगा फोर लेन रोड.
8- राजधानी के यातायात व्यवस्था में सुधार की दिशा में बड़ा फैसला.