Spread the love

गुमला सिविल कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, बहुचर्चित

डायन-बिसाही हत्याकांड मामले में 19 महिलाओं को

उम्र कैद…..

रांची डेस्क :-   वर्ष 2013 में गुमला के बहुचर्चित डायन-बिसाही हत्याकांड में अदालत ने बुधवार को 19 महिलाओं को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है.यह सजा गुमला सिविल कोर्ट के एडीजे-1 दुर्गेशचंद्र अवस्थी की अदालत ने सुनाई है.

कोर्ट ने सभी पर 25-25 हजार का जुर्माना भी लगाया है.जुर्माना नहीं देने पर दो साल अतिरिक्त सजा काटनी होगी.11 जून 2013 को करंज थाना के करौंदाजोर टूकूटोली निवासी बेरजनिया इंदवार व एगनेसिया इंदवार पर डायन-बिसाही का आरोप लगा हत्या कर दी गई थी. बेरजनिया की पुत्री सेलेस्टीन ने आरोपियों के खिलाफ डायन बिसाही के आरोप में हत्या का केस दर्ज कराया था.

क्या है पूरा मामला ?  :-

प्राथमिकी के मुताबिक घटना के दिन आरोपियों ने गांव के एक युवक की मौत होने के बाद बैठक बुलाई थी.इसमें बेरजनिया व एगनेसिया को भी बुलाया गया था.वहां बेरजनिया और एगनेसिया को डायन करार देते हुए लाठी डंडे से पीटकर मार डाला गया था.दोनो महिलाएं अपने को बार-बार निर्दाेष बता रही थीं.बावजूद इसके आरोपी महिलाओं ने उनकी तनिक भी नहीं सुनी.

दोषी अब जेल में    :-
इस घटना के पूर्व भी गांव में बैठक बुला कर बेरजनिया व एगनेसिया से जुर्माना वसूला गया था.पुलिस ने 12 जून 2013 को सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया था.बाद में आरोपी महिलाएं न्यायिक जमानत पर बाहर आ गई.अब दोषी करार दिये जाने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.उधर मृतका के परिजनों ने फैसले पर संतोष जताया है.

इन्हें सुनाई गई सजा  :-

सजा पाने वाली महिलाओं में भलेरिया इंदवार,इमिलिया इंदवार,करिया देवी,जरलदीता इंदवार,मंगरी देवी,खिरिस्टीना इंदवार,चिंतामणी देवी,विनिता इंदवार,ज्योति इंदवार,मालती इंदवार,गब्रेला इंदवार,रिजिता इंदवार,मोनिका इंदवार, केसेनसिया इंदवार,नीलम इंदवार,सुशीला इंदवार,कुरमेला इंदवार,ललिता इंदवार व रोजलिया इंदवार शामिल हैं.इनमें कई महिलाएं तो काफी बुजुर्ग हैं.

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…