Spread the love

बालसिरिंग मौजा की गैरमजरुआ भूमि की अवैध बंदोबस्ती

अविलंब रद्द हो – अजय कच्छप

नामकुम Arjun Kumar । रविवार को प्रखंड के बलसिरिंग पंचायत मौजा सीठियो अंतर्गत ठुरका टोली गांव में राजू तिर्की का अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया । बता दें कि मौजा बाल सिरिग थाना रांची हाल थाना ध्रुवा ओ.पी. तुपुदाना खेवट नंबर 5 खाता नंबर 123 प्लॉट नंबर 576 व 726 कुल मध्य रकबा 40 एकड़ 12 डीसमील शिवशंकर जयसवाल प्राइवेट कंपनी के नाम से दाखिल खारिज विविध वाद संख्या 776/2021-22 आदेशानुसार जमाबंदी संधारित की गई है। जिसका ग्रामीणों ने विरोध जताया और कहा यदि उक्त दाखिल खारिज को रद्द नहीं किया गया तो ग्रामीण ग्रामसभा कर सरकार को इससे अवगत कराएंगे कार्यवाही नहीं होने पर अगर आंदोलन किया जाएगा । बैठक के बाद उक्त प्लॉट पर अवस्थित शराब की फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर जुलूस के मध्यम से ग्रामवासी हाथों पर विरोध तख्ती लेकर पहुंची एवं विरोध प्रदर्शन करते हुए अंचल कार्यालय नामकुम व उप समाहर्ता सदन रांची के विरुद्ध नारेबाजी किया । मौके पर नामकुम प्रमुख आशा कच्छप,सिठियो मुखिया बिनीता कच्छप, पूर्व जिला परिषद आरती कुजूर, राजेश लिंडा मनसा बड़ाइक, प्रफुल्ल लिंडा,माधो कच्छप,संतीश पंडा, संजय तिर्की, पूर्व मुखिया व आदिवासी सेना अध्यक्ष अजय कच्छप,चिलगु कच्छप,रेणु बाला मिंज,, पंचायत समिति दुर्गी पुर्ती, पूर्व पंचायत समिति अंजलि लकड़ा,डिम्बो पहान हटिया,संजय तिर्की,किशन भुठकुवार एवं समस्त ग्रामवासी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed