Spread the love

डीआईजी राजीव रंजन सिंह हुए रिटायर, समाजसेवा से करेंगे

अगली पारी की शुरुआत…..

(बेहतर प्रदर्शन के लिए अब तक 4 पदक मिल चुके हैं डीआईजी राजीव रंजन को )

राँची (शिवपूजन सिंह) : झारखंड सैन्य पुलिस (जैप) के पुलिस उप-महानिरीक्षक राजीव रंजन सिंह सोमवार को सेवानिवृत हो गए. राजीव रंजन ने अपना करियर 1986 में झुमरीतिलैया के जेजे कॉलेज से व्याख्याता के रूप में शुरू किया था.जिसके बाद मध्यप्रदेश में इन्होंने बतौर डिप्टी कलेक्टर तीन साल काम किया. इसके बाद वर्ष 1994 में बीपीएससी की परीक्षा पास की और हाजीपुर में पहली बार डीएसपी के पद पर पोस्टेड होकर पुलिस सेवा से अपने करियर की शुरुआत की.

पुलिस सेवा में आने के बाद राजीव रंजन सिंह जहानाबाद,शेरघाटी,चतरा और हटिया में डीएसपी रहे.जमशेदपुर सिटी डीएसपी का पद भी संभाला. जिसके बाद इन्होंने जमशेदपुर में एएसपी,जमशेदपुर ग्रामीण एसपी, रांची के सिटी एसपी और ट्रैफिक एसपी के अलावा सिमडेगा, गोड्डा और पाकुड़ में बतौर पुलिस अधीक्षक अपनी सेवाएं दी.

कोल्हान क्षेत्र के डीआईजी के पद पर रहने के बाद जैप में पोस्टिंग हुई, जहां से वे सोमवार को रिटायर हुए. रीटायरमेंट के मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा एक यूनिफार्म सर्विसेज के रूप में की.

उन्होंने कहा कि आज उनकी पुलिस सेवा के इनिंग का आखिरी दिन है.अब कल से नयी पारी की शुरुआत करेंगे.दूसरी कैपेसिटी से लोगों की सेवा करेंगे. पुलिस के पास अधिकांश लोग दुख के समय ही आते हैं.पुलिस की सेवा मालिक की नहीं बल्कि एक सेवक की तरह है इस फिलोशोफी को अपना कर ही मैं विभिन्न पदों पर रहा.पुलिस की छवि और बेहतर हो इसकी मैं कामना करता हूं.पुलिस लोगों की मदद करे और पुलिस की मददगार छवि सामने आये यही मेरी कामना भी है.

Advertisements

You missed