Spread the love

झारखण्ड राज्य आत्मा कार्मिक संघ एक सुत्री मांग को

लेकर अनिश्चितकालिन हड़ताल पर, कल संघ के सदस्य

सीएम से करेंगें मुलाकात.

रांची ब्यूरो:  विगत 3 सितम्बर से झारखंड राज्य आत्मा कार्मिक संघ एक सुत्री मांग समायोजन को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठा है । इस मामले पर झारखण्ड सरकार किसी प्रकार की सुगबुगाहट नहीं देखने को मिल रही है । जिससे आत्मा कार्मिक संघ विगत आत्मा से जुड़े विभिन्न पदों पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक,सहायक तकनीकी प्रबंधक,परियोजना निदेशक, उप परियोजना निदेशक, लेखापाल, कंप्यूटर आपरेटर,अनुसेवक, एवम सफाईकर्मी कुल 546 कर्मी कार्यरत हैं।

Advertisements
Advertisements

संघ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखण्ड सरकार केे प्रोजेक्ट भवन में मुलाकात करेगा। विदित है कि माननीय सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा पारित न्यायदेश जिसमे 10 वर्षाे से कार्यरत कर्मचारियों को समान काम का समान वेतन देने का न्यायदेश पारित है,आत्मा कार्मिक राज्य में 15 से 18 वर्षाे से कार्यरत हैं।

बैठक में महामंत्री बिधादित्य हंसदा, एलिजाबेथ तिर्की, अध्यक्ष मोती लाल रजक, सचिव, राजन मिश्र , कोषाध्यक्ष अंजिव कुमार श्रीवास्तव, नजरूल अंसारी,बिंदु कुजूर, इंद्रजीत प्रसाद, दिनानानाथ भगत, अजय साहू, स्नेह लता तिग्गा, गोपाल महतो, अलीजान अंसारी, मो0 शमीम अंसारी, राजेंद्र तिर्की,मुन्नी कुजूर, नीरा सविता जोजो, वरदानी लकड़ा, सुमन बरला, राम नारायण उरांव, अभिसिखा टोपोनो, पंकज कछप, रोहित टुड्डू आदि उपस्थित थे ।

Advertisements

You missed