Spread the love

जतरा मेला में युवती के साथ कि छेड़खानी,

आरेापी को खरसीदाग ओपी ने भेजा जेल,

नामकुम।  खरसीदाग ओपी थाना में तेतरी विवासी युवती (19) के साथ छेड़खानी करने के आरोपी तेतरी निवासी अनिल महतो पिता सुधु महतो को खरसीदाग ओपी ने गिरफ्तार कर जेल दिया गया है। ओपी प्रभारी सुदेश कुमार शाहा ने बताया कि युवती शुक्रवार को गांव के खरसीदाग में जतरा मेला युवती मेला देखने के लिए पहुंची थी। मेला समाप्त होने के पश्चात करीब रात्रि के 12 बजे घर लौट रही थी। लौटने के युवती के गांव के अनिल महतो ने युवती को जबरन पकड़ झाड़ी में ले गया और उसके साथ धक्का-मुक्की करने के साथ ही छेड़खानी किया ओर उसके साथ मारपीट किया। वह किसी तरह से युवती बचाव करते हुए अपने घर पहुंची। लेकिन आरोपी अनिल घर में पहुंचकर भाभी, जीजा व अन्य परिवार के साथ मारपीट किया। इसके वह फरार हो गया। युवती के मामला दर्ज कराने के बाद आरोपी से पुछताछ के बाद उसे शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

 

कोकर : टाटा मोटर्स के वर्कशॉप के कर्मचारी ने तनाव में कार के

सीट के सहारे की खुदखुशी, कर्मचारी ने चोरी का आरोप लगाया

गया था ।

नामकुम। नामकुम थाना क्षेत्र के तेतरी पेप्सी ग्राउंड में रहने वाले सुशील होरो(53) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक ने घर के कुछ ही दूरी लीची के पेड़ पर कार के सीट बेल्ट के सहारे लटका हुआ था। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस ने अनुसार सुशील मूल रूप से खूंटी के तारा सिलादोन का रहने वाला था। वह वर्तमान में नामकुम रेलवे स्टेशन जोरार में विनोद टोप्पो के मकान में किराए पर रहकर था। वह कोकर स्थित टाटा मोटर्स के वर्कशॉप में काम करता था। मृतक की पत्नी पत्नी के अनुसार वर्कशॉप से कुछ दिन पहले सामान की चोरी हुई थी। वहीं वर्कशॉप के सेंटर के मैनेजर को शक था कि चोरी की घटना में सुशील भी शामिल हैं। मैनेजर ने इस संबंध में कई बार दबाव देकर पुछताछ भी की थी जिससे सुशील काफी तनाव में रह रहा था। शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद सभी सोने चले गए. शनिवार की सुबह शव पेड़ पर लटकता मिला।

नामकुम में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर….

नामकुम। झारखंड स्वास्थ्य मिशन रांची के सौजन्य से शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन अमेठिया नगर नामकुम में किया गया। जिसमे 200 लोगो का निशुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर, हिमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रोल नेत्र जांच, दांत जांच,स्कीन एंड हेयर जांच किया गया।इस मिशन का लक्ष्य है कि शहर से लेकर गांव तक सभी जगह पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवम रक्तदान शिविर का आयोजन हो ताकि कोई भी इस स्वास्थ्य लाभ से वंचित ना रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची के अध्यक्ष संतोष सोनी का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डाव एन शरण डायग्नोस्टिक एण्ड इमेजिंग सेंटर के डायरेक्टर नम्रता शरण सिन्हा, आनंद यादव,प्रकाश स्कीन एंड हेयर क्लीनिक के डाव अभिषेक प्रकाश,शार्प साइट आई हॉस्पिटल के प्रकाश कुमार, विकाश कुमार,सुशांत शर्मा,श्वेता कुमारी, किशोरी मेडिकल एंड पॉलीक्लिनिक के डाव हरीश कुमार,रोशन कुमार, एवम खिजरी मुखिया कर्मेला कच्छप,जिला परिषद सदस्य रामावतार केरकेट्टा,समाजसेवी मनोज कुमार, दिलीप शिग्रिवाल, अरविन्द कुमार, सीताराम, प्रसाद, सुनील साहू सहित अन्य योेगदान रहा।

Advertisements

You missed