Spread the love

मनचलों ने डोरंडा कॉलेज के विज्ञान के प्रोफेसर के साथ किया मारपीट आयी गंभीर चोट…….

 

रॉची डेस्क : ऱाजधानी रांची में अपराध क्रम पर पुलिस लगाम लगाने में असमर्थ दिख रही है । आये दिन लड़कीयों पर हामला और छेड़खानी जैसे मामले बढ़ती जा रही है । वही गुरूवार को डोरंडा थाना इलाके के डोरंडा महाविद्यालय में कार्यरत विज्ञान के प्रोफेसर डॉक्टर मतीउर रहमान पर 6 की संख्या में आए असामाजिक तत्वों के द्वारा कॉलेज परिसर में ही मारपीट की ।

जिससे प्रोफेसर को गंभीर चोटे आई है। इस बात की जानकारी जब प्रोफेसर और स्टूडेंट को हुई तो एक लिखित आवेदन थाना में दिया गया है, जिसमें बताया गया दानिश और साहिल सहित चार अन्य लड़कों के द्वारा अक्सर कॉलेज परिसर में आकर अड्डा बाजी किया करते थे। और आज भी 6 की संख्या में आए लड़कों ने कॉलेज परिसर में आकर घूम रहे थे। इतने में प्रोफ़ेसर की नजर उन पर पड़ी और उन्हें बुलाया और पूछा कि बिना ड्रेस कोड पहने तुम कॉलेज के परिसर में क्या कर रहे हो। इतना सुनते ही युवकों ने प्रोफ़ेसर पर हमला कर दिया। कॉलेज के अन्य कर्मचारियों और प्रोफेसर के पहुंचने से पहले मारपीट शुरू कर दी और वहां से फरार हो गए।

यह देख कॉलेज के कर्मियों और छात्रों ने इसकी सूचना तुरंत डोरंडा थाना को दी, जिसमें कॉलेज कर्मियों ने दो की शिनाख्त डोरंडा निवासी दानिश और साहिल के रूप में की है। कॉलेज के कर्मियों ने बताया अक्सर इन लड़कों के द्वारा डोरंडा कॉलेज में आकर अड्डाबाजी किया करते हैं। मना करने पर कर्मियों से ही उलझ जाते हैं। इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने लिखित आवेदन लेकर युवकों की तलाश में जुट गई है।

 

Advertisements

You missed