Spread the love

रांची में मारियानुस तिग्गा ने की बैठक. कहा -सभी के सहयोग

से होगा विकास…

रांची  – झारखंड की राजधानी रांची में गुमला के डुमरी प्रखंड के जिला परिषद मारियानुस तिग्गा ने बैठक की. अधिवक्ता सी.पी शर्मा के नामकुम आवास में हुई इस बैठक में आदिवासी संस्कृति फाउंडेशन की डायरेक्टर कविता रिबेक्का तिग्गा के साथ BJP नेता  मनोज सिंह, झारखण्ड मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश शर्मा उर्फ़ कीनू, सामजिक कार्यकर्त्ता हरिहर पाण्डेय और झारखण्ड हाई कोर्ट के अधिवक्ता सी.पी शर्मा भी मौज़ूद रहें. इस मीटिंग में मारियानुस तिग्गा ने कहा कि इलाके का विकास और कायाकल्प सभी के सहयोग और समर्थन से ही संभव है. उनका मकसद अपने कार्यकाल में गुरबत में जिंदगी बसर कर रहें लोगों की जिंदगी बदलना है. इसके लिए वो अपनी पूरी ताकत लगाएंगे और सेवा भाव में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे.

वही, मौक़े पर मौज़ूद BJP नेता मनोज सिंह ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि जब तक समाज के निचले पायदान में रह रहें लोगों की जिंदगी नहीं बदलेगी, तब तक विकास की बात बेमानी है. उन्होंने कई सारी जानकारिया भी मारियानुस तिग्गा के साथ साझा की और विकास का रोडमैप भी बताया. मनोज सिंह ने ये भी कहा कि, जनप्रतिनिधियों को जनता का भरोसा जीतेंना होगा और ये तब मुमकिन है .जब जमीन पर विकास की किरण फूटेगी.

Advertisements

You missed