Spread the love

ईडी ने अपना हाथ पंकज मिश्रा की ओर बढ़ाया, दर्ज मामले को किया

टेकओवर, शिकायतकर्ता का मोबाइल जब्त, जांच के लिए फोरेंसिक

लैब भेजा गया, मोबाइल का डाटा खुलते ही खुलगें कई बड़ें नेताओं का

पोल…….

रांची डेस्क:- ईडी ने खनन सचिव पूजा सिंधल पर कार्रवाही के बाद अपनी निगाहें मुख्यमंत्री के खास कहे जाने वाल बाहुवली पंकज मिश्रा पर शिकंजा कसते नजर आ रहे है । वही ईडी ने साहिबगंज के बड़हरवा में जून-2020 के टेंडर विवाद में दर्ज केस को टेकओवर कर लिया है. ईडी ने इसमें मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है जिसमें मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को मुख्य आरोपी व अन्य को आरोपित किया है. जांच की आंच मंत्री आलमगीर आलम तक पहुंचने की भी संभावना है क्योंकि दर्ज केस में पंकज मिश्रा व अन्य अंकित है.

वही ईडी ने पंकज मि़श्रा को पर मनी लाड्रिंग को अधार बनाते हुये बड़हरवा में शंभू नंदन कुमार उर्फ शंभू भगत के द्वारा दर्ज केस को टेकओभर कर लिया है । शंभू भगत ने ईडी को दिये शिकायत पत्र में लिखा है कि टेंडर विवाद मामले में बड़हरवा थाने में मंत्री आलमीर आलम व पंकज मिश्रा के इशारे पर मारपीट किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी, लेकिन दोनों ही आरोपितों को साहिबगंज पुलिस ने क्लीन चिट दे दिया। शंभू भगत आने शिकायत में मंत्री आलमगीर आलम के भाई की कंपनी भी नगर पंचायत बड़हरवा में वाहन प्रवेश शुल्क वसूली के टेंडर में शामिल था। वही डमी कंपनी खड़ी कराकर पांच करोड़ रुपये तक का बोली लगवा दिया। बाद में पैसा जमा नहीं कराने पर दूसरी बोली एक करोड़ 46 लाख में आलम की कंपनी ठेका ले लेती। पर शंभू भगत ने टेंडर की बोली को बढ़ाकर उक्त ठेके को 1.80 करोड़ में ले लिया। जो ईडी को बताया ।

इस कड़ी में शिकायकर्त्ता ने 22 अप्रैल को ईडी को बताया की कुछ संदिग्ध लोग के द्वारा जान से मारने की प्रयास किया जा रहा है जिसकी सूचना पाकुड़ और साहेबगंज जिले के एसपी- डीसी , राज्य मानवाधिकार आयोग में सुरक्षा की गुहार लगाई थी । आवेदन में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट से प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का नाम बताया है । वहीं ईडी ने शिकायतकर्ता शंभू भगत का मोबाइल जब्त करते हुए उसे जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा है, ताकि उसका डेटा निकाला जा सके। ईडी को उसी मोबाइल नंबर पर आरोपितों ने धमकी भरा कॉल किया था। इसके अलावा ईडी को बड़हरवा नगर पंचायत कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज से संबंधित 18 सीडी भी जब्त किया है, जिसकी जांच चल रही है।

 

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…