Spread the love

पीएलएफआइ संगठन को रांची में सक्रीय करने के दौरन देव सिंह मुण्डा को पुलिस ने धड़दमोचा, हथियार बरामद…..

रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता दस मामलों में चल रहा था देव सिंह मुण्डा फरार….

Ranchi News :  रांची पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है । दस से अधिक मामलों में फरार पीएलएफआई संगठन के एक सदस्य को हथियार के साथ गिरफ्तार किया । बताय जा रहा है कि रांची पुलिस को गुप्त सूचाना मिली कि पीएलएफआई संगठन के उग्रवादी देव सिंह मुंडा को अनगड़ा से गिरफ्तार किया । देव सिंह मुण्डा पर दस से अधिक मामले में फरार चल रहा था । रांची के अनबड़ा में संगठन को मजबूत ओर अपना वर्चस्व को लेकर कई अपराधिक घटना को अंजाम दिया है । देव सिंह मुण्डा कीे गिरफ्तारी के दौरान एक अवैध देसी कट्टा,तीन जिंदा गोली और तीन मिस फायर गोली बरामद की गई है । गिरफ्तार के बाद पुलिस देव सिंह मुंडा से पुछताछ कर रही है ।

 

You missed