Advertisements
Spread the love

सदर अस्पताल में विशेष दिव्यांग जांच

शिविर आज…..

सरायकेला Sanjay : सरायकेला के सदर अस्पताल में नगर पंचायत के अध्यक्ष मीनाक्षी पट्टनायक के आग्रह पर आज सोमवार को विशेष जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया क्षेत्र व नगर के दिव्यांगजनों के जांच व उपकरण वितरण के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा विशेष शिविर लगाने का आग्रह किया गया था। जिसके आलोक में सोमवार को सदर अस्पताल में विशेष जांच शिविर का आयोजन होगा जिसमें जांच के साथ दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण का भी वितरण होगा। सिविल सर्जन ने बताया दिव्यांग जांच शिविर के सफल आयोजन के लिए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सेलीन सोसन टोपनो,कान नाक गला विशेषज्ञ डॉ प्रदीप कुमार और चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिर्बन महतो को प्रतिनियुक्त किया गया है।

You missed