Spread the love

जल्द से जल्द ग्रामीणों का समस्याओं का होगा समाधान  : जयपाल हजाम,,,,

नामकुम (अर्जुन कुमार प्रमाणिक) अनगड़ा   प्रखंड के चतरा पंचायत अंतर्गत बूढ़ी बेड़ा राजस्व ग्राम के मरांग बेड़ा गांव का दौरा प्रखण्ड के उप प्रमुख जयपाल हजाम ने किया । गांव के ग्रामीणों ने अपना मूलभूत समस्याओं से श्री हजाम को अवगत कराएं जिसमें जल पथ बिजली व आवास जैसे मूल समस्या शामिल है ।

ग्रामीणों ने बताया कि तीन किलोमीटर की दूरी पर नदी स्थित है सभी महिलाएं सिर में घड़ा उठाकर पानी लातें हैं इस गांव में किसी प्रकार का जल का कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है रास्ता खराब होने के कारण आवागमन में काफी परेशानी होता है बीमारी या सादी व्याह में भी काफी दिक्कत होता है । गांव के ग्रामीणों का मजदूरी सखुआ के पता व लकड़ी ही रोजगार का मुख्य साधन है । कच्चे आवास में रहतें हैं एवं कुछ लोगों का तो घर भी टूटा हुआ है किसी को सरकारी आवास अबतक नहीं मिला है । सरकारी सुविधा के नाम पर जल नल योजना के तहत वर्तमान समय में जल मीनार का निर्माण हो रहा है जिसमें भी सिर्फ फॉरमैलिटी निभाया जा रहा है बोरिंग को कम से कम 400 फिट की गहराई होना चाहिए किन्तु लगभग 370 फिट ही गहराई तक खोदा गया है जलमीनार बनाने के लिए मिट्टी से बने ईंट का प्रयोग करना है किंतु ठीकेदार व पेयजल अभियंता का मिली भगत से डस्ट ईंट का प्रयोग किया जा रहा है जो नियम के विरुद्ध है। ऑनलाइन भूमि का प्लाट एण्ट्री भूमि का म्युटेशन व परमिशन को लेकर अंचल कार्यालय जाने पर कर्मचारी द्वारा प्रति डिसमिल पैसा का मांग किया जाता है साथ ही साथ ग्रामीणों ने यह भी बताया की मतदान के समय नेता आतें हैं और मुंगेरीलाल के हसीन सपना दिखा कर चलें जातें हैं फिर पाँच वर्षों तक ग्रामीण टकटकी लगाकर देखतें हैं कि अब स्थिति सुधरेगी किन्तु आज़ादी के दशकों बीतने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ ।

Advertisements

You missed