कैश काण्ड में गिरफ्तार झारखंड के तीनों विधायकों को कलकत्ता हाईकोर्ट के विशेष अदालत से मिली राहत …….
रांची डेस्क : कलकत्ता हाई कोर्ट ने गुरुवार को बंगाल सीआइडी को झारखंड के तीन विधायकों को उनके वाहन से 48 लाख रुपये नकदी बरामद किया था जिसे लेकर भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत तीनों कांफ्रेंस के विघायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप, नमन बिक्सल को गिरफ्तार किया था ।
भ्रष्टाचार निवारण कानून एक विशेष अदालत के समक्ष पेश करने का निर्देश दिया। जहां उन्हें पेश किया गया था। पीठ ने गुरुवार को ही तीनों विधायकों को पेश करने का निर्देश दिया। न्यायाधीश घोष ने कहा कि वह विधायकों की जमानत याचिकाओं पर शुक्रवार को सुनवाई करेंगे।
झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों- इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी को 30 जुलाई को हावड़ा जिले के पंचला में उनके वाहन से लगभग 48 लाख रुपये नकद जब्त करने के बाद बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद मामले की जांच राज्य सीआइडी को सौंप दी गई।
उच्च न्यायालय की एक अन्य एकल पीठ ने पिछले सप्ताह तीनों विधायकों की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें जांच को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) या किसी अन्य केंद्रीय एजेंसी को स्थानांतरित करने का अनुरोध किया गया था। वहीं जमानत के लिए दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए न्यायाधीश तीर्थंकर घोष ने सीआइडी से मामले की केस डायरी गुरुवार को अदालत में पेश करने का निर्देश दिया था।
आज उसी अनुसार एकल पीठ में केस डायरी पेश की गई, इसके बाद न्यायाधीश ने तीनों को एमपी, एमएलए की विशेष कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया।