जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा ने की ऋत्विक इंटरप्राइज
दुकान का उद्घाटन….
Ranchi /अनगड़ा -रांची पुरलिया रोड़ आहार होटल व राजधानी होटल के बीच गोंदली पोखर में ऋत्विक एंटरप्राइज दुकान का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य श्रीमती अनुराधा मुंडा ने फीता काट कर की मौके पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष जैलेंद्र कुमार जिला मीडिया प्रभारी रामसाय मुंडा, संजय नायक, सावन कुमार महतो, प्रेम साहू, लक्ष्मी देवी सहित अन्य उपस्थित थे दुकान संचालक राजकिशोर महतो ने बताया कि यह दुकान पहले दूसरे स्थान पर थी पर आर्थिक संकट के कारण बंद करना पड़ा था पुन: एलईडी, टीवी मोबाइल इत्यादि इलेक्ट्रिक सामान उचित मूल्य पर मिलेगा।
