जाको राखे साइयां मार सके न कोई, रांची के हुण्डरू फॉल से पुरा परिवार मौत के मुंह से बच निकला, लोगों ने स्थानीय पर्यटक मि़त्र को दी शाबाशी ..
अनगड़ा अर्जुन कुमार । जाको राखे साइयां मार सके न कोई, बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय कहावत का आज चरितार्थ होते देखा गया । हुण्डरु जलप्रपात पर्यटन स्थल में हजारीबाग मटवारी से घुमने आये पर्यटक को योगिया दह में एक ही परिवार के सात सदस्यों को पर्यटक मित्रों ने डूबने से बचा लिया सभी पर्यटक पावर प्लांट दो के रास्ते योगिया दह के पास पहुंचे थे सभी सदस्य गाड़ी संख्या JHO2BC-2480 से हुण्डरु फॉल पहुंचे थे और समूह के एक बच्चा रूद्र कुमार शर्मा उम्र करीब 9 बर्ष पानी के पास चला गया और पानी में खेलने लगा खेलने के क्रम रूद्र कुमार शर्मा पत्थर से फिसल कर गहरे पानी में गिर गया रूद्र कुमार को बचाने के लिये उसके पिता दौड़ा और बेल्ट खोलकर बचाने के लिए बेल्ट फेका लेकिन तबतक बच्चा पानी के नीचे चला गया था
सभी सदस्यों ने रूद्र कुमार शर्मा को बचाने के उतरे तो सभी लोग विनय कुमार शर्मा,नंदलाल शर्मा,कौशल किशोर शर्मा आयुश्री कुमारी, रितिक कुमार सहित छह लोगों ने गहरे पानी में डुबने लगे पानी के बाहर खडी़ दो महिलाओं ने बचाव बचाव कहके चिल्लाने लगे चिल्लाने के आवाज सुनकर झरना के पास तैनात पर्यटक मित्र बुधराम बेदिया, रंजन कुमार बेदिया महेश्वर बेदिया एवं स्थानीय दुकानदार रामकुमार बेदिया व जितू बेदिया ने तुरंत दौड़ कर पहुंचा और जान की बाजी लगा गहरे पानी में छलांग लगाया पानी में डुब रहे सात लोगों को सकुशल बाहर निकाला घटना दोपहर 2 बजे की है
उसमें से रितिक कुमार उम्र 25 दह के गहरे पानी में डुब गया और बेहोश हो गया था पर्यटक मित्रों के काफी मश्कत के बाद रितिक कुमार को पानी से बाहर निकाला तब तक रितिक कुमार का सांसे चलना बंद हो गया था पर्यटक मित्रों ने तत्काल रितिक कुमार को जमीन में लेटा कर CPR तकनीकी से आक्सीजन देने लगा और करीब एक घंटे के काफी कोशिश के बाद धीरे धीरे रितिक कुमार का सांस चलने लगा रितिक कुमार कोCPR तकनीकी से ही जान लोटाना सम्भव हुआ इधर रितिक कुमार की बहन आयुश्री कुमारी उम्र 21 बर्ष भी. बार बार बेहोश हो रही थी सभी सदस्यों को बेहतर ईलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया मौके पर रामकुमार बेदिया जितू बेदिया,बालेश्वर बेदिया राजकिशोर प्रसाद, हरिचरण बेदिया, विष्णु कुमार बेदिया,विवेक महतो आदि मौजूद थे ।