नामकुम ओवरब्रिज के समीप पशु तस्कर के द्वारा आधा दर्जन से
अधिक मृत गौ को फेंक जाने पर, लोगों मे आक्रोश…
रांची (अर्जुन कुमार प्रमाणिक) नामकुम ओवरब्रिज के समीप पशु तस्कर के द्वारा आधा दर्जन से अधिक मृत गौ माता को फेंक दिया गया है। झामुमो के नेता मंटू लाला ने तुरंत पीसीआर एवं नामकुम थाना की पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच तस्कर का तहकीकात करने के लिए सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुट गई है। इस घिनौनी हरकत से लोगों मे आक्रोश व्याप्त है।
