Spread the love

रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 22 कि०ग्रा० गांजा के साथ एक गिरफ्तार

रांची : रातु थाना क्षेत्र अन्तर्गत रातु महाराजा तालाब शिवाला कॉलोनी के आस-पास चांदनी गुड्डू उर्फ हाजी गुडू अंसारी के घर में रह रहे किरायेदार के द्वारा अवैध कारोबार किया जा रहा है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय द्वितीय राँची के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। छामापारी टीम के द्वारा उक्त स्थल पर पहुँचे। जहाँ पर छापामारी दल के सहयोग से चांदनी गुडडू उर्फ हाजी गुड्डू अंसारी के मकान की घेराबंदी किया। घेराबंदी के उपरान्त दरवाजा खुलवाया गया। तथा उसके कमरे की तालाशी ली गयी तो पाया कि उसके रूम में रखे दो बैग जिसका रंग क्रमशः बैगनी एवं ग्रे रंग के बैग में संदिग्ध सामान है। पुछने पर बताया कि इसमें करीब 22 कि०ग्रा० गांजा है, जिसे मैं झारसुगुढा उड़िसा से लाता हूँ। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम गंगा सागर राय पिता स्व० शम्भु राय पता श्रीपुर थाना भावरकोल जिला गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) बताये। बरामद गांजा के पैकेट को विधिवत् जप्ती सूची तैयार कर जप्त किया गया। इस संबंध में रातु थाना में सुसंगत धाराओं में काण्ड अंकित किया। इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

You missed