Spread the love

दो दिवसीय 44वां श्री रामकृष्ण किसान मेला संपन्न…

तकनीकि शोध का प्रचार प्रसार संस्थान द्वारा लगातार किसानों को मजबूत बनाने का कार्य कर रहा है : सुदेश कुमार महतो …

Ranchi अनगड़ा  Arjun Kumar ।  44वां दो दिवसीय केन्द्रीय श्री रामकृष्ण किसान मेला सम्पन्न । समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो मेला में शामिल हुए और कहा मेले में आधुनिक तकनीक को किसानों द्वारा दर्शाया गया । तकनीकि शोध का प्रचार प्रसार संस्थान द्वारा लगातार किसानों को मजबूत बनाने का कार्य कर रहा है। इन्होंने रामकृष्ण मिशन, दिव्यायन कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा समर्पण भाव से किसानों से जुड़ने एवं तकनीकि का प्रसार में किसानों की सराहना की ।

मेले के विशिष्ट अतिथि बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह दिव्यायन कृषि विज्ञान केन्द्र एवं अन्य संस्थानों द्वारा प्रदर्शित कृषि की काफी सराहना की। उन्होंने प्राकृतिक खेती को राँची जिले के कुछ चिन्हित क्षेत्र में करने की सुझाव दिया। दिव्यायन कृषि विज्ञान के वैज्ञानिकों एवं रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द शिक्षक व शोध संस्थान के प्रधानाध्यापक के द्वारा किसान गोष्टि का आयोजन किया गया । जैविक कृषि के स्वरूप स्वस्थ मिट्टी- स्वस्थ फसल – स्वस्थ समाज पर आधारित पोषण अनाज हो ।

प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन – टिकाऊ आजीविका का स्रोत विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी। मौके पर संस्थान के सचिव ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया | दिव्यायन कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक अजीत कुमार सिंह ने अतिथियों के स्वागत करते हुए कहा कि मेले में कुल 33 संस्थान द्वारा तकनीकि का प्रदर्शन किया गया है ।
उन्होंने कृषि में मूल्य संबंधन प्रचार-प्रसार पर बल दिया । बीरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि संकाय ने किसानों को मोटे अनाज की खेती एवं उत्पाद को बढ़ाने को लेकर आह्वान किया । श्री शिवाम बेदिया को प्राकृतिक खेती में उत्कृष्ट कार्य के लिए सर्वोतन �

Advertisements

You missed