Spread the love

एस.एस.बी. ने किया खेलगांव में “अन्तर क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट” का उद्घाटन…

राँची:अर्जुन कुमार

राँची : झारखण्ड के राँची में स्थित, 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, के द्वारा एस. डी. शेरखाने (कमांडेंट) महोदय के कुशल मार्गदर्शन में और सचिन कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी)के नेतृत्व में इंटर सेक्टर बैडमिंटन प्रतियोगिता का उदघाटन मनीष कुमार, कमांडेंट 16वी वहिनी की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। यह प्रतियोगिता 25 से 26 अक्टूबर 2023 तक “ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम” राँची में खेला जाएगा।

इस कार्यक्रम के दौरान डा.जे.के. शर्मा, कमांडेंट (पशु चिकित्सा), डा.ब्रजेश कुमार, कमांडेंट (चिकित्सा), सुनील कुमार (उप कमाडेंट), संजीव कुमार, सहायक कमांडेंट (संचार), अन्य बलकर्मी व खिलाड़ी उपस्थित थे । प्रतियोगिता में पांच क्षेत्रक मुख्यालय की टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें पुर्णिया, मुजफ्फरपुर, बेतीया, गया, भिलाई और आर. टी.सी. सुपौल एवं सी एच भतनाहा की टीमें शामिल है। जिसका फाइनल मैच 26 अक्टूबर 2023 को खेला जाएगा।
प्रतियोगिता आयोजन का उद्देश्य बलों में खेल को बढ़ावा देना हैं।

Advertisements

You missed