जैक बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में राज्य में आठवां रैक प्राप्त सादीया आफरीन को सम्मानित किया गया…
राँची /अनगड़ा अर्जुन कुमार । अंजुमन इस्लामिया कमेटी हेसल की ओर से झारखण्ड में आठवां स्थान प्राप्त करने वाली सादीया आफरीन को सम्मानित किया गया । सादीया अनगड़ा प्रखंड के हेसल गांव की है स्थानीय लोगों ने बताया बचपन से ही आफरीन का पढ़ाई के प्रति रुचि था अपने कक्षा में हमेसा प्रथम आया करती थी .
कहा जाता है की मेहनत कभी जाया नहीं जाती और यही मेहनत और ईमानदारी से पढ़ाई कर एक गरीब परिवार बाप पेंटर एंव माँ गृहनी है ऐसे परिवार से ताल्लुक रखने वाली सदीया आफरीन 96.6% लाकर पूरे झारखण्ड मे आठवां स्थान प्राप्त किया गांव,प्रखंड,के साथ जिला का नाम रोशन किया । इनके साथ साथ गांव के ही और 17 छात्र क्षात्राओं को सम्मानित किया गया और इनके उज्वल भविष्य की कामना की गई ।
आयोजन को सफल बनाने मे कमेटी के सदर साबिर हसन ,मिन्हाज आलम, अमेरुल अंसारी मौलाना अबुल कलम,सिद्दीक अंसारी, इनूस अंसारी,अबुल हसन,जमील अख़तर ,हाफिज सुफियान के अलावा सभी ग्रामीणों का सहयोग रहा ।
