Spread the love

खेल कूद से मानसिक व शाररिक विकास होता है : जगरनाथ महतो

अनगड़ा  Arjun Kumar। प्रखंड के महली टोला में पूजा के अवसर पर खेल का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि आजसू पार्टी प्रखण्ड अध्यक्ष जगरनाथ महतो रहें एवं विशिष्ट अतिथि प्रखंड उपाध्यक्ष किसुन महतो रहें । खेल का प्रारंभ जगरनाथ महतो के द्वारा फीता काटकर किया गया । बच्चों के लिए जलेबी रेस दौड़ व कुर्सी रेस समेत कई खेल शामिल रहा । विजेता प्रतिभागी को मुख्य अतिथि जे द्वारा पुरस्कृत किया गया । मौके पर ग्रामीण बच्चे व समाजसेवी मौजूद रहें ।

Advertisements
Advertisements

You missed