Spread the love

सबमर्सिबल मसीन चोरी करने वाले दो चोर को टाटीसिलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया…

राँची:अर्जुन कुमार

नामकुम । टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के पुराना चतरा निवासी 20 वर्षीय दिनेश महली पिता शिवनाथ महली एवं 27 वर्षीय बिरजू महली पिता शिवनारायण महली को टाटीसिलवे पुलिश ने समर सेबल मशीन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया ।

बता दें कि न्यू बड़ाम में बीते रात दोनों चोरों को टाटीसिलवे पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया । जिनके निशानदेही पर एक चोरी की गई समर सेबल मशीन बरामत किया गया तथा इनका एक अन्य साथी भागने में सफल रहा जिसकी तलाश जारी है।

You missed