Spread the love

शांति समिति की बैठक में गम्हरिया थाना प्रभारी ने कहा, होली के दौरान हुड़दंगियों पर रहेगी नजर…

सरायकेला:जगबंधु महतो

Advertisements

होली पर्व को लेकर गम्हरिया थाने में शांति समिति की बैठक गम्हरिया थाना प्रभारी राजू की अध्यक्षता में हुई। रंगो के त्योहार होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सहयोग करने की अपील की गई। थाना प्रभारी ने कहा कि होली के दौरान हुड़दंग करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। होली के दौरान सार्वजनिक स्थलों समेत चौक चौराहों पर विशेष चौकसी की व्यवस्था रखी जाएगी।

शरारती तत्वों को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जबरदस्ती किसी को रंग नहीं लगाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने तथा होलिका दहन के दौरान विद्युत तार से दूरी बनाकर रखने की अपील आम लोगों से की।

बैठक में झामुमो नेता अमृत महतो, मुखिया सविता हंसदा,प्रभारी मुखिया रिंटू देवी, आजसू केंद्रीय सदस्य सुसेन महतो,जिला उपाध्क्ष बादल महतो,ग्राम प्रधान सूरज लाल महतो, पंचायत समिति सदस्य विकास कुमार शर्मा,समाजसेवी मधाव महतो, कांग्रेस नेता फुलकांत झा, राजू रजक , रजनी तिवारी, शैलेश तिवारी, समेत काफी संख्या में पुलिस पदधिकारी और स्थानीय लोग शामिल हुए।

Advertisements

You missed