Spread the love

दशम पंच दिवसीय महारूद्र यज्ञ कलश यात्रा के साथ शुभारंभ, कलश यात्रा में खिजरी विधायक राजेश कच्छप सहित अनेकों समाजसेवी हुये शामिल…

रांची ब्यूरो: नामकुम के शिवलोक धाम मारासिली,उनीडीह,राजा उलातु में दशम पंच दिवसीय महारूद्र यज्ञ सह विशाल पंचमुखी हनुमान वार्षिकोत्सव एवं शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन मारासिली पहाड़ ट्रस्ट के द्वारा आयोजित किया जा रहा है । 13 फरवरी सोमवार को स्वर्णरेख नदी से शिवलोकधाम तक कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम शुभारंभ किया गया । इस कार्यक्रम में खिजरी विधायक राजेश कच्छप, जिला परिषद् विपीन टोप्पों, प्रदेश किसान मोर्चा के कार्यकारणी सदस्य मनोज कुमार सिंह प्रदेश कांग्रेस पार्टी के महामंत्री सुरेश वैठा सहित सैकड़ों महिलाएं कलश यात्रा में शमिल हुये । महारूद्र यज्ञ का कार्यक्रम 13 फरवरी से शिवरा़ित्र को 18 फरवरी को भव्य कार्यक्रम के साथ समापन किया जायेग। उक्त जानकारी ट्रस्ट के अघ्यक्ष दयानन्द राय ने दी । वही ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्य यक्ष को सफल बनाने को लेकर कार्यो में जुटे हुये है ।

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम की सूची:
13 फरवरी सोमवार: प्रातः 8 बजे स्वर्णरेखा नदी घाधरा पुल से कलश यात्रा, पचांग पुजन एवं यज्ञ मण्डप प्रवेश। बेदी पुजन देवताओं का आवाहन् एवं अरणी मंथन के द्वारा अग्नि उत्पादन पूजन एवं आहुति प्रदरनम ।
14 फरवरी मंगलवार: वेदीपूजन आहुति प्रदानम एवं विशाल पंचमुखी हनुमान वार्षिकोत्सव मनाया जायेगा ।
15 फरवरी बुधवार: वेदीपूजन आहुति प्रदानम महारूद्र यज्ञ क्रमशः जारी ।
16 फरवरी गुरूवार: वेदीपूजन आहुति प्रदानम महारूद्र यज्ञ
17 फरवरी शुक्रवार: महारूद्र यज्ञ पूर्ण आहुति ..
18 फरवरी शनिवार: शिवलोक घाम वार्षिकोत्सव एवं महाशिव रात्रि उत्सव मनाया जायेगा ।

Advertisements

You missed