हेवी इंजिनियरिंग कॉर्पोरेशन के अधिकारी और कर्मचारी
कम्पनी को बचाने एवं बकाया वेतन को लेकर चरणबद्ध
आन्दोलन को बाध्य…..
रांची ब्यूरो : रांची हेवी इंजिनियरिंग कॉर्पोरेशन की आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है । जिसे लेकर कार्यरत कर्मचारी और अधिकारी कम्पनी को बंद नहीं किये जाने और बकाया वेतन भुगतान को लेकर बुधवार को एचईसी के कार्यवाहक सीएमडी नलिन सिंहल के साथ अधिकारी एवं कर्मचारीयों के साथ वैठक हुई । वैठक में किसी प्रकार का नतिजा नहीं निकलने से आक्रोशित कर्मीयों ने आज कम्पनी के सेक्टर 3 किलकारी पार्क से एफ टाईप, सेक्टर 3 मार्केट बी टाईप सीडी टाईप र्क्वाटर होते हुये सेक्टर 3 गोलचक्कर तक विरोध में मशाल जुलूस निकाली गई । वही आन्दोलनकारी द्वारा बताया गया की वैठक में किसी प्रकार का निष्कर्ष नहीं निकला और सरकार का को ठोस विजन के साथ जबाव नहीु मिल रहा है । केन्द्र सरकार की सोच मेकिंग इंडिया और लोकल फोर भोकल का नारा निर्थक है । रांची हेवी इंजिनियरिंग कॉर्पोरेशन कम्पनी भारत ही नहीं विदेशों में भी नाम है । वही बताया की कर्मचारी और अधिकारी लगातार 1 से 3 दिसम्बर तक चरणबद्ध आन्दोलन किया जा रहा है । मशाल जुलूस, कैन्डल मार्च निकाल कर सरकार को स्थानिय लोगों की दर्द बयां कर रहे है । बंद के वा बेरोजगारी बढ़ने लगेगी ।