जयराम कोचिंग सेंटर बीसा के छात्रों ने जैक परीक्षा में शत् प्रतिशत रिजल्ट लाकर सेंटर को नाम उॅंचा किया….
राँची /अनगड़ा (अर्जुन कुमार प्रमाणिक) । जयराम कोचिंग सेंटर बीसा के छात्र/छात्रों का मैट्रिक परीक्षा का परिणाम शत् प्रतिशत रहा।कुल 20 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे । जिसमें 19 पपरीक्षार्थी प्रथम श्रेणी एवं 1 छात्र द्वितीय श्रेणी से सफल हुए । कोचिंग में प्रथम स्थान करण बड़ाइक 86.4% एवं द्वितीय स्थान मुनेश लोहरा 77.2% तृतीय स्थान रोहित बेदिया 70% रहा। कोचिंग सेंटर के संचालक जयराम बेदिया एवं रोहित बेदिया ने सभी परीक्षार्थी उज्जवल भविष्य की कामना किया। जयराम बेदिया ने कहा कि यह सफलता शिक्षक एवं विधार्थी की कड़ी मेहनत की परिणाम है।
Related posts:
SARAIKELA NEWS : मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के शुभारम्भ को लेकर उपायुक्त न...
Saraikela : सदर अस्पताल के दूसरे तल्ले से कूदकर 55 वर्षीय इलाजरत अधेड़ मरीज ने दी जान, पुलिस मामले ...
बांग्ला सिंगर कुंदन गोप से 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने वाले पांच अपराधियों को तिरूलडीह पुलिस ने किया ...
