Spread the love

AISMJWA ने राँची,बोकारो,जामताडा़ और प.सिहंभूम में 3 विधायक,एक उपायुक्त और 2 एसडीएम द्वारा मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

विधायक इरफान और गागराई ने की पत्रकार हमले की निंदा,बोले पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होगा…

राँची ( Sudesh Kumar) ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के झारखंड,बंगाल और बिहार प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया के निर्देशानुसार आज AISMJWA संगठन के बैनर तले एक साथ 4 जिलों में पत्रकार सुरक्षा कानून,बीमा,पत्रकार आयोग,एक्रिडेशन सहित 9 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया है.इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता शिरोमणि यादव ने कहा कि राज्य में पत्रकार साथियों की स्वतंत्रता और सुरक्षा को लेकर ऐसोसिएशन लगातार सभी जिलों में पिछले 4 दिनों से सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है.

Advertisements

श्री यादव ने कहा कि ऐसोसिएशन ने पत्रकार प्रवीर महतो पर हमले के बाद सबसे पहले धनबाद में काला बिल्ला लगाकर विरोध मार्च निकाला,ज्ञापन सौंपा और धरने बैठे.इसके बाद दुमका और लातेहार में भी विरोध करते हुए जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
श्री यादव बोले इसी क्रम में आज जामताडा़,राँची,बोकारो और प.सिहंभूम में पत्रकार साथियों ने अपने-अपने जिले में 3 विधायकों,एक उपायुक्त और 2 एसडीएम को ज्ञापन सौंपें हैं.वे बोले यह क्रम टूटेगा नहीं और अभी अन्य जिलों में भी पत्रकार साथियों द्वारा ज्ञापन सौंपने का काम किया जाएगा.

जामताडा़ में ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्रामीण जिला अध्यक्ष विपुल गोस्वामी,हिरेन सिंह, अरविंद ओझा,राजीव झा,कौशल सिंह,शशि कुमार,उमेश यादव,अब्दुल रकीब,विवेक आनंद,इंद्रजीत यादव,गौतम ठाकुर,मोहम्मद शमीम,एस.के सिंह,रामजी तिवारी सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे.


इधर राँची जिला अंतर्गत आज अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू तथा तमाड़ विधायक विकास मुंडा को भी ग्रामीण जिला ईकाई राँची द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.ज्ञापन में धनबाद के पत्रकार प्रविर महतो पर हमला,पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने,पत्रकार आयोग का गठन,बीमा में रियायत,एक्रिडेशन कमिटी के पुनर्गठन,फर्जी मामलों और फर्जी पत्रकारों की जाँच सहित कुल 9 मांगे दर्शायी गई हैं.मौके पर ऐसोसिएशन के रांची प्रमंडल महासचिव दिनेश हजाम,जिला अध्यक्ष प्रविंद कुमार पांडे,महासचिव अमित दत्ता,दिनेश बनर्जी,पूर्व महासचिव मिथुन चंद्र महतो,रमाकांत पाठक,संतोष मेहता,गौतम लोहरा,शुभम हलधर सहित कई पत्रकार साथी मौजूद थे.
वहीं बोकारो के बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) को 9 सूत्री मांग पत्र सौपते हुए AISMJWA के बोकारो जिला अध्यक्ष सुभाष कतरियार ने कहा कि राज्य में पत्रकार साथियों के लिए सरकार द्वारा “सम्मान सुरक्षा योजना’ को बीते सत्र में ही लागू बताया गया था लेकिन आज तक इस पर कुछ नहीं किया गया.श्री कतरियार ने कहा कि राज्य में पत्रकार साथियों को सम्मान और सुरक्षा दोनों की जरूरत है लेकिन उल्टा फर्जी मामले और अपराधियों के हमले ही सुनने को मिल रहें हैं.बोकारों में ज्ञापन सौंपने के दौरान ऐसोसिएशन के जिला सचिव दिलीप कुमार,कोषाध्यक्ष शिवशंकर नोनिया,जीवन सागर,जितेंद्र चौहान,समीरीद्दीन अंसारी,प्यारेलाल दास,अनिल शर्मा सहित अन्य पत्रकार भी उपस्थित रहे.

वहीं प.सिहंभूम के चक्रधरपुर स्थित खरसंवा विधायक दशरथ गागराई को ऐसोसिएशन के कोल्हान प्रमंडल महासचिव अजय महतो और सचिव उमाकांत कर ने भी AISMJWA के बैनर तले 9 सूत्री मांग मुख्यमंत्री के नाम सौंपा है.इस बाबत श्री महतो ने कहा कि राज्य में पत्रकार साथियों के लिए जल्द ही एक आयोग का गठन सरकार को करने की जरूरत है. प्रमंडल सचिव उमाकांत कर ने कहा कि राज्य में पत्रकार साथियों की स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए AISMJWA ही लगातार आंदोलनरत रही है और हमें उम्मीद है कि सरकार जल्द सभी मांगों पर निर्णय लेगी.

विधायक इरफान अंसारी और दशरथ गागराई ने किया सुरक्षा कानून का समर्थन….

जामताडा़ और पश्चिम सिहंभूम जिले में ज्ञापन सौंपने के दौरान विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी और विधायक दशरथ गागराई ने प्रविर महतो पर हमले की निंदा करते हुए राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून का समर्थन किया है.
डाॅ.इरफान अंसारी ने जहाँ मुख्यमंत्री को पत्रकारों का हितैषी बताया है तो वहीं सरकार का पक्ष रखते हुए पत्रकारों के लिए पेंशन योजना को ही लागू बता दिया है.इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य में फर्जी पत्रकारों पर रोक लगाने के लिए सभी पत्रकार संगठनों को आगे आना चाहिए ना कि किसी सरकारी विभाग या अधिकारी को. दूसरी ओर विधायक दशरथ गागराई ने भी पत्रकारहित में सुरक्षा कानून को जरुरी बताते हुए पत्रकार हमले की निंदा की है.उन्होने सभी 9 सूत्री मांगों को मुख्यमंत्री और सीएमओ तक अग्रसारित करने की बात कही है.

Advertisements

You missed