Spread the love

एकतरफा मोहब्बत में झुलसी अंकिता ने रिम्स में तोड़ा दम, शाहरुख ने दिखाई थी हैवानियत, पेट्रोल छिड़कर लगा दी थी आग…

रांची- दुमका की रहने वाली अंकिता सिंह की शनिवार को आखिरकार रांची के रिम्स में मौत हो गई । अंकिता एकतरफा मोहब्बत में जान गंवा बैठी, उस पर हैवानियत 23 अगस्त को शाहरुख नाम के लड़के ने किया था। उस पर शाहरुख ने खिड़की से पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी , जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई थी, पहले अंकिता का इलाज दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चला, बाद में उसे रिम्स में रेफर किया गया था। जहां शनिवार रात मासूम ने आखिरी सांस ली। आरोपी शाहरुख को पुलिस ने वारदात के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था।

अंकिता के घरवालों ने बताया था कि शाहरुख ने कहीं से अंकिता का फोन नंबर लेकर हमेशा फोन कर तंग किया करता था। उसका मन इतना बढ़ गया था कि वह उसपर दबाव और धमकी देता था । अंकिता ने जब शाहरुख की बात नहीं मानी, उसने इस तरह की हैवानियत उसके साथ की.