Advertisements

रातु पुलिस ने की छापेमारी जुआ खेलते 10 लोग पकड़ाये…
रांची/रातु अर्जुन कुमार।
थाना क्षेत्र के आमटांड निवासी सुखदेव प्रसाद साहू के घर में छापेमारी कर पुलिस ने 11 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा। जानकारी अनुसार जुआ अड्डा से पुलिस ने लाखों रुपये समेत दारू का बोतल, सिगरेट एवं तास के पते भी बरामद किए । हालांकि पुलिस ने 16970 रुपये बरामदगी दिखाई है।
पकड़े गए लोगो मे जुआ अड्डा का सरग़ना आम टांड के सुखदेव प्रसाद, उमेश लोहरा, बासुदेव साहू,पप्पू पाठक, परमेश्वर साव, काठीटांड के मुकेश प्रसाद, आकाश साहू, मेरियाटांड के रामप्रसाद साहू व इतवार बाजर के रहने वाले नवीन सिंह शामिल है। इनके खिलाफ रातु थाने में कांड संख्या 434 धारा 290 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर इन्हें थाने से ही बेल दे दिया गया।
Related posts:
