Spread the love

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर हुई रेड क्रॉस की बैठक…

 

दुमका ब्यूरो मौसम कुमार । भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के दुमका शाखा की बैठक शानिवार को रेड क्रॉस भवन में चेयरमैन डॉ राजकुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई।
सचिव डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि बैठक में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा हुई और रेड क्रॉस भवन एवं परिसर की साफ- सफाई, साज सज्जा एवं सभी प्रकार की तैयारी करने का निर्णय लिया गया। 26 जनवरी को रेड क्रॉस भवन में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सह उपायुक्त ए दोड्डे 11ः40 में झंडोतोलन करेंगे।

पुलिस बल के प्लाटुन के द्वारा झंडे को सलामी दी जायेगी और चयनित स्कूली छात्राओं के दल द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया जायेगा। बैठक में निर्णय लिया गया की 23 जनवरी को शहर में घुम-घुम कर जरूरतमंदों के बीच सोसायटी द्वारा कंबल वितरण किया जाएगा। बैठक में सचिव डॉ अमरेंद्र कुमार यादव, संयुक्त सचिव -1 धर्मेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव -2 डॉ सिकन्दर कुमार एवं कार्यकारिणी सदस्य उज्जवल कुमार, अरविंद कुमार, मणि केसरी एवं रूपम किशोर सिंह शामिल हुए।

Advertisements

You missed