चाकुलिया वन क्षेत्र में हाथियों का आवागमन को लेकर प्रखंड के सुनसुनिया में वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सदस्य,रेलवे पदाधिकारी और वन विभाग के पदाधिकारीयों ने संयुक्त रूप से हाथी कोरिडोर स्थल पर जाकर बारीकियां का अवलोकन किया…
चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया वन क्षेत्र में विगत दो तीन वर्षों से हाथियों का आवागमन काफी बढ़ गया है. इस दौरान अक्सर हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर रेलवे ट्रैक को पार करने की सूचना पर शुक्रवार को प्रखंड के सुनसुनिया में वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सदस्य, रेलवे पदाधिकारी और वन विभाग के पदाधिकारीयों ने संयुक्त रूप से हाथी कोरिडोर स्थल पर जाकर बारीकियां से स्थल का अवलोकन किया.
टीम के सदस्यों ने झारखंड सीमा के कानीमहुली हॉट से लेकर कोकपाड़ा स्टेशन के बीच हाथी के आवागमन स्थल का निरीक्षण किया. मौके पर वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सदस्य जेहिदउल हुसैन ने बताया कि हाथियों के रेलवे ट्रेक पार करने की मैप उन्हें दी गयी है जिसका वे विभाग के पदाधिकारी के साथ स्थल का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि जहां जहां रेलवे ट्रैक पर हाथियों के आवागमन होता है.
उसके लिए अंडर पास या ओवर पास होना चाहिए. इसका निरीक्षण किया गया है और इसकी रिपोर्ट वरिय पदाधिकारियों को दी जाएगी. इस मौके पर रेलवे आरपीएफ ओसी घाटशिला जेसी दास, एओएम खड़गपुर सुनील कुमार, केडीटीआई घाटशिला एसके सिंह, पीडब्ल्यूआई डीभीएम राहुल कुमार, वन विभाग के प्रभारी फॉरेस्टर कल्याण महतो, वनरक्षि विप्लव कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
