नवमी डोल मेला में सहायता शिविर का किया उद्घाटन
राँची । कांग्रेस पार्टी राँची ग्रामीण जिला अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो ने टाटीसिलवे में लगनेवाला ऐतिहासिक डोल मेला में सहायता शिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया। यह शिविर मेले में आने वाले लोगों की सहायता के लिए लगाया गया है। शिविर में प्राथमिक चिकित्सा, पेयजल और खोए हुए लोगों की मदद जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता शिविर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल रहें जिसमें जयपाल हजाम अर्चना मिश्रा क्रिस्टो कुजुर मदनमोहन मिश्रा किशन नायक श्रीधर मिश्रा एतवा उरांव बाबूराम महली अरबिंद लोहरा धनंजय शाही मानकी समेत कई लोग मौजूद रहें ।
Related posts:
